Shahrukh khan movies list :- इन फिल्मों ने बनाया World’s Biggest movie Star
वैसे तो king khan कि सभी फ़िल्में fans के दिलों के बेहद करीब है, लेकिन आज हम जानेंगे Shahrukh khan movies list की उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने बनाया shahrukh को दुनिया का बादशाह |
Shahrukh khan – यह नाम दुनिआ के किसी भी कोने में किसी फ़िल्मी दर्शक से बस पूछ के दिखिए, उसके चेहरे पे अपने आप मुस्कान आ जाएगी | कुछ इस तरह की Fan following है king khan या Baadshah कहे जाने वाले shahrukh khan की |
Tv से अपने Acting Carrier की शुरवात करने वाले शाहरुख़ खान आज World’s Biggest movie star है, क्या है जो बनाता है उन्हें इतना बडा global Icon, इतने बड़े फ़िल्मी सफर में shahrukh ने वो सब कुछ पाया जो एक कलाकार का सपना होता है |इस सफर में shahrukh ने कड़ी मेहनत कि और इसका उन्हें फल भी मिला |
Shahrukh khan movies list :-
1- DEEWANA :-

Tv show fauji से अपने फ़िल्मी कर्रिएर की शुरूवात करने के बाद shahrukh khan को कई और Tv Shows offer हुए, और फिर टीवी में एक जाना पहचाना नाम होने के कारण ही, शाहरुख़ को फिल्मे मिलना शुरू हो गयी, और फिर वो ऐतिहासिक पल जब बड़े पर्दे पर Deewana movie के साथ शाहरुख़ ने डेब्यू किया अपना |
Shahrukh khan movie Deewana में भले ही supporting role में थे, मगर उस किरदार ने कुछ ऐसी छाप छोड़ी दर्शकों के दिलो में, जिसने आज तक सभी को शाहरुख़ का दीवाना बना कर रखा है |
दर्शक आज भी कहते है ‘ Koi na koi Chahiye song’ सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि announcement थी सबसे बड़े स्टार king khan के आने की | तो Shahrukh khan movies list की पहली Movie deewana थी, जिसने Grand Entry दी Shahrukh को इस फ़िल्मी दुनिआ में |
2- BAAZIGAR :-

अपने कर्रिएर के शुरूवात में ही शाहरुख़ ने वो रिस्क लिया जो शायद कोई फ़िल्मी हीरो बिलकुल भी नहीं लेना चाहेगा | और वो फैसला था पर्दे पर Villain के किरदार को निभाना |
Villains के किरदार को निभाने का ये shahrukh का फैसला सोने पे सुहागा साबित हुआ और Shahrukh khan movie baazigar और darr से सन 1993 में पर्दे पर आये और इन फिल्मों ने शाहरुख़ को एक नये मुकाम पर पंहुचा दिया | इन villains के किरदारों ने, हीरो से ज़्यदा सुर्खिया बटोरी और दर्शकों को पहली बार villain ज़्यदा पसंद आया हीरो से |
3- MOHABBATEIN :-

इस superhit film में कई कलाकार थे शाहरुख़ के अलावा, उनमे से एक Megastar Amitabh bachchan भी थे | क्या किसी फ़िल्मी दर्शक या Film Critics ने सोचा था पहले कभी की अगर screen में Amitabh bachchan हो तो क्या भला किसी दर्शक की आँखें किसी और कलाकार पे जा सकती है |
मगर ऐसा हुआ पहेली बार, दर्शकों की आँखे ना सिर्फ शाहरुख़ पर गयी, अमिताभ के स्क्रीन पे होते हुए बल्कि Shahrukh पर ही टिक कर रह गयी, कुछ ऐसी अदाकारी थी शाहरुख़ खान की | Shahrukh khan movie mohabbatein ने ये साबित कर दिया, कि भले ही पूरे World cinema में कितने भी मझे हुए कलाकार हो मगर Emotions को पर्दे पर Display करने का काम, Shahrukh khan से बहेतर कोई नहीं कर सकता | shahrukh khan movies list की अगली film mohabbatein थी, जिसने उनकी कड़क धाग जमा दी फ़िल्मी परदे पे |
4- DDLJ :-

फ़िल्म DDLJ के बारे में तो भारत का बच्चा- बच्चा जानता है फिर चाहे वो फ़िल्में देखता हो या नहीं | कुछ इस तरह कि Popularity थी इस फ़िल्म कि, या फिर कहे है | यह फ़िल्म India’s longest running film है |
वैसे तो shahrukh khan कि सभी फ़िल्में Globally हिट है और हिंदी भाषा ना जानने वाले भी दुनिआ के कोने -कोने में दर्शक shahrukh khan कि फ़िल्में देखते है और उनके बारे में बात करते है,
मगर Shahrukh khan movie DDLJ ‘ Dil Wale Dulhania le jayenge ‘ कि प्रसद्धि कुछ ऐसी है कि American President Barack obama और President Donald trump फ़िल्म DDLJ के famous dialouges अपनी India कि visit में Speech के दौरान बोलते नज़र आये, दर्शकों के बीच उत्साह बनाने के लिए |DDLJ ने Shahrukh khan के Stardom में चार- चाँद लगा दिए और उनका कद दुगना कर दिया फ़िल्मी दुनिया में |
5- MAIN HOON NA :-

यह फ़िल्म शायद Shahrukh khan के दिल के सबसे करीब है क्युकी यह उनके अपने Film Production – Red Chillies Entertainment में बनी पहेली फ़िल्म थी | और पहली ही Blockbuster Film साबित हुई, जिसने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया | Major Ram का यह शाहरुख़ का किरदार दर्शकों को बहुत भाया | Shahrukh khan movie Main hoon na ने उन्हें Box-office king और king of hearts एक बार फिर से साबित कर दिया |
6- CHAK DE ! INDIA :-

वैसे तो और भी दर्जनों Super-hit films है शाहरुख़ कि जैसे कि – Shahrukh khan movie don2, Om Shanti Om, Anushka sharma के साथ film Rab ne bana di jodi, Swadesh, Veer- Zara, Chennai Express, My name is khan etc, मगर Shahrukh khan movie chak de India ने Shahrukh कि लवर बॉय कि इमेज को तोड़ा Fans के बीच,
और साबित किया कि Shahrukh सिर्फ Romance के baadshah नहीं है, असल में वो एक्टिंग कि कला के बादशाह है, जिसकी वजह से वह हर किरदार को इतनी सच्चाई से निभाते है, कि वो उनके दर्शकों के दिमाग़ में एक इमेज बना देता है, कि इस किरदार को उनके hero Shahrukh khan से बेहतर कोई नहीं कर पायेगा | तो shahrukh khan movies list की, ये चुनिंदा 6 फ़िल्में थी, जिन्होंने बनया उन्हें Undisputed King Khan |